राज्यसभा से भी पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, जानिए पक्ष-विपक्ष में कितने वोट पड़े
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर रात यह विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया, जिससे अब यह लोकसभा और राज्यसभा—दोनों सदनों की मंजूरी प्राप्त कर चुका है।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को गुरुवार देर रात राज्यसभा से पारित कर दिया गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दिनभर चली लंबी बहस और चर्चा के बाद देर रात वोटिंग हुई, जिसमें यह विधेयक बहुमत से पास हो गया। इससे पहले बुधवार को यह विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था और बहस के बाद देर रात ही वहां भी पारित कर दिया गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे।
The Waqf (Amendment) Bill, 2025 passed in the Rajya Sabha; 128 votes in favour of the Bill, 95 votes against the Bill #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/WN8ZNMVvvP
— ANI (@ANI) April 3, 2025
राज्यसभा में कितने वोट पड़े?
गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। चर्चा के बाद देर रात हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। बहुमत मिलने के बाद विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया।
अब आगे क्या होगा?
किसी भी विधेयक को कानून का रूप लेने के लिए तीन चरणों से गुजरना होता है—पहले लोकसभा और राज्यसभा से पारित होना, फिर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद विधेयक कानून बन जाता है। इसके बाद सरकार अधिसूचना जारी कर कानून को लागू करती है।