कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा हादसा: पेड़ से टकराई कार में लगी भीषण आग, चालक जिंदा जलकर राख; पुलिस ने कहा- सिर्फ हड्डियां मिलीं

कटघोरा-पेंड्रारोड के लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आग की चपेट में आ गई, जिसमें चालक भुवन महंत की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वे उज्जैन जा रहे थे। हादसे के बाद एक महिला के लापता होने की बात सामने आई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

कोरबा: कटघोरा-पेंड्रारोड के लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई। कार में सवार चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरबा शहर के सीतामढ़ी निवासी भुवन महंत के रूप में हुई है, जो उज्जैन जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

यह हादसा रात करीब दो बजे ग्राम लैंगा-कारीमाटी के पास हुआ। बताया गया कि ऑल्टो कार कोरबा की ओर आ रही थी, जब वह अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और चालक बाहर नहीं निकल सका, जिससे वह सीट पर ही जलकर जान गंवा बैठा।

सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में सिर्फ एक ही व्यक्ति की अस्थियां कार से बरामद हुईं, जिससे पुलिस ने अकेले भुवन महंत की मौजूदगी की पुष्टि की। भुवन, सीतामढ़ी स्टेशन के सामने वार्ड क्रमांक 6 में रहते थे और किसी निजी काम से बाहर गए थे।

पुलिस का अनुमान है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और देर रात होने के कारण संभवतः उन्हें झपकी आ गई होगी, जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई। हालांकि, फॉरेंसिक जांच में पेड़ से टक्कर के कोई स्पष्ट निशान कार में नहीं मिले हैं और घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी भी सामने नहीं आया है।

इस बीच यह भी चर्चा है कि भुवन महंत के साथ एक महिला भी निकली थी, जो अब लापता है। मोहल्ले से संबंधित महिला के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने भुवन की पत्नी को मौके पर बुलाकर कार की शिनाख्त कराई। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button