BREKING NEWSछत्तीसगढ़रायपुर

एनआईटी रायपुर के 16वें दीक्षांत समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर (एनआईटी रायपुर) का 16वां दीक्षांत समारोह आगामी रविवार, 9 नवम्बर 2025 को दोपहर 2:00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने जा रहा है। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं तथा शनिवार को आयोजित पूर्वाभ्यास में विद्यार्थियों को डिग्री एवं पदक वितरण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा होंगे, जबकि रक्षा मंत्री, भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी. सतीश रेड्डी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईटी रायपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष एवं हावरे प्रॉपर्टीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे करेंगे। एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. एन. वी. रामना राव इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इस वर्ष कुल 1,382 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें बी.टेक एवं बी.आर्क कार्यक्रमों के 1,055 विद्यार्थी, एमसीए, एम.एससी. एवं एम.टेक के 278 विद्यार्थी, तथा 49 शोधार्थी (पीएच.डी.) शामिल हैं।

उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए कुल 54 पदक — 27 स्वर्ण और 27 रजत पदक — प्रदान किए जाएंगे। इनमें बी.टेक एवं बी.आर्क कार्यक्रमों के 13 स्वर्ण और 12 रजत पदक, तथा एमसीए, एम.एससी. और एम.टेक कार्यक्रमों के 14 स्वर्ण और 15 रजत पदक शामिल हैं। संस्थान के सर्वश्रेष्ठ छात्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा की छात्रा सुश्री आर्या श्रीवास्तव को प्रदान किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य, सेनेट सदस्य, रजिस्ट्रार, डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे, जो संस्थान की शैक्षणिक गरिमा और एकता का प्रतीक होगा।

एनआईटी रायपुर अपने विद्यार्थियों में नवाचार, अनुसंधान एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए सतत् प्रयासरत है और उन्हें राष्ट्र निर्माण तथा वैश्विक प्रगति में सार्थक योगदान हेतु प्रेरित करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button