मनोरंजन

माँ ही होती हैं बच्चों की सफलता के पीछे का असली सितारा: शिल्पा शेट्टी

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ चार साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है। यह शो 19 जुलाई से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा, जिसमें दर्शकों को 12 बेहद प्रतिभाशाली युवा डांसिंग प्रोडिजीज से रूबरू कराया जाएगा।

इस बार का सीज़न सिर्फ नृत्य का उत्सव नहीं होगा, बल्कि उन अनसुने नायकों को भी सम्मान देगा जिन्होंने इन नन्हें सितारों की चमक के पीछे अहम भूमिका निभाई है — उनकी माताएं। बच्चों की प्रतिभा को पहचानने से लेकर उसे संवारने और उड़ान देने तक, इन माताओं ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। यह सीजन उनके अथक समर्पण और समर्थन को सलाम करेगा।

जज शिल्पा शेट्टी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “बहुत कम रियलिटी शोज ऐसे होते हैं जो स्टेज पर बच्चों की परफॉर्मेंस के अलावा कुछ और भी दिखाते हैं। इस बार ‘सुपर डांसर’ में दर्शकों को प्रतिभागियों की माताओं की प्रेरणादायक यात्रा देखने को मिलेगी। एक मां होने के नाते, मैंने यह महसूस किया है कि पत्नी, बहू, बेटी या बहन की भूमिका निभाते हुए भी मां की भूमिका सबसे ऊपर होती है। हम अपने बच्चों को जीवन का केंद्र मानकर जीते हैं। अक्सर हम बच्चों की तारीफ करते हैं, लेकिन उनके पीछे खड़ी मां को भी वही तालियां मिलनी चाहिए। मैं सभी मांओं का धन्यवाद करती हूं, क्योंकि सच में, ‘मां ही होती हैं बच्चों की सफलता के पीछे का असली सितारा।’”

बेमिसाल परफॉर्मेंस, दिल छू लेने वाली कहानियां, संघर्ष और सपनों की उड़ान के साथ, ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ एक बार फिर दर्शकों के दिल जीतने को तैयार है।

देखिए ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’, 19 जुलाई से, हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर

Related Articles

Back to top button