छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह: मां दंतेश्वरी के दर्शन कर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों का बढ़ाएंगे मनोबल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शुक्रवार रात वे रायपुर पहुंचे, जबकि शनिवार को वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाएंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान को लेकर वे उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के मिशन को गति देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर राज्य में हैं। शुक्रवार रात वे राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। दौरे के दौरान अमित शाह नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और बस्तर में चल रहे सुरक्षा अभियानों का जायजा लेंगे।
यह रहेगा दौरे का शेड्यूल:
गृह मंत्री 4 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे रायपुर पहुंचे और वहीं रात्रि विश्राम किया। 5 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे वे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और वहां से सीधे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। यहां वे पुलिस लाइन का दौरा करेंगे और फिर बस्तर अंचल की कुलदेवी मानी जाने वाली मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर वे मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे।
बस्तर पंडुम महोत्सव में लेंगे भाग:
पूजा के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद 1:30 से 2:50 बजे तक वे बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। यह आयोजन बस्तर की समृद्ध आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है।
ऑपरेशन कमांडरों से मुलाकात:
इसके बाद गृहमंत्री दोपहर 3 बजे नक्सल ऑपरेशनों के कमांडरों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। शाम करीब 5 बजे वे रायपुर लौटेंगे और यहां पुलिस व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
दिल्ली रवाना:
समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह रात 7:45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।