छत्तीसगढ़रायपुर

ऑपरेशन साइबर शील्ड: फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर रचा ठगी का जाल, 3 करोड़ रुपये की चपत

रायपुर साइबर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी में शामिल राहुल यादव और काजल यादव को गिरफ्तार किया। फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को ठगी में शामिल कर आरोपियों ने 3 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर 15% कमीशन लिया।

रायपुर।
साइबर रेंज पुलिस रायपुर ने “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत साइबर ठगी से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बैंक खाते खुलवाकर और उनका संचालन कर साइबर ठगी की योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल यादव (27), निवासी जौनपुर, उत्तरप्रदेश और काजल यादव (28), निवासी भाटापारा, बलौदा बाजार शामिल हैं।

राहुल ने फेसबुक के जरिए काजल से दोस्ती की और उसे ठगी के जाल में फंसा लिया। दोनों मिलकर बैंक खातों का संचालन करते हुए लगभग 3 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों ने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए और इसके बदले 15% कमीशन लिया। इस मामले में कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पहले भी आरोपियों की पहचान की जा चुकी थी, और इन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल यादव अलग-अलग शहरों में अपना ठिकाना बदलता रहता था, जैसे चेन्नई, अहमदाबाद और जालना (महाराष्ट्र)। वहीं, वह इन म्यूल बैंक खातों का संचालन करता था और ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करता था।

15 प्रतिशत कमीशन पर खाते में पैसे ट्रांसफर
आरोपियों को पैसे ट्रांसफर करने पर 15 प्रतिशत कमीशन मिलता था। राहुल यादव एक युवक से संपर्क में था, जो भोपाल में बैठकर इस पूरे ठगी के रैकेट को संचालित कर रहा था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

फेसबुक पर दोस्ती करके ठगी की शुरुआत
राहुल यादव ने काजल से फेसबुक पर दोस्ती की और उसे घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताया। उसने काजल को कुछ बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा और इसके बदले कमीशन देने का वादा किया। काजल ने राहुल की बात मानी और पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया। इसके बाद दोनों मिले, और राहुल ने काजल को ठगी के पूरे नेटवर्क और कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button