छत्तीसगढ़रायपुर

प्री-मानसून बारिश: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तेज हवाओं और बारिश के संकेत, मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हालात

प्री-मानसून बारिश: देशभर में आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी, छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

रायपुर (Pre-Monsoon Rain)। छत्तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों के दौरान मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हालांकि, इस अवधि में प्रदेश के अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया।

Weather Forecast: आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। रायपुर में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के संकेत हैं।

Monsoon 2025: मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा बंगाल की खाड़ी के अन्य क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।

पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं का प्रभाव
फिलहाल, पश्चिमी हवाओं के मध्य और ऊपरी स्तरों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अतिरिक्त, पूर्वी बिहार और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है, जिसका असर झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा क्षेत्रों तक देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button