
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न विकास कार्यों के चलते 36 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जबकि सात ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए लिया गया है।
रेलवे मंडल के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई विकास परियोजनाएं चल रही हैं। बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल मार्ग अत्यधिक व्यस्त और पूर्वी भारत से जुड़े महत्वपूर्ण रेल मार्गों में से एक है। रेल परिचालन को सुचारू बनाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नई लाइनों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल) अब झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल) रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा के मार्ग से संचालित होगी।
- हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल) झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर मार्ग से गुजरेगी।
- मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल) रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
- रायगढ़-बिलासपुर मेमू (11 से 24 अप्रैल) और बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (10 से 23 अप्रैल)।
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (10 से 23 अप्रैल) और बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)।
- दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल) और सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल)।
- संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (12 और 19 अप्रैल) और पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस (14 और 21 अप्रैल)।
- भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (10, 14, 17 और 21 अप्रैल) और कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12, 16, 19 और 23 अप्रैल)।
- हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (11 और 18 अप्रैल) और मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (13 और 20 अप्रैल)।
- एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (9, 10, 16 और 17 अप्रैल) और शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (12, 18 और 19 अप्रैल)।
- हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस (11, 12, 18 और 19 अप्रैल) और एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस (13, 14, 20 और 21 अप्रैल)।
- पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (11 और 24 अप्रैल) और हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (11 और 24 अप्रैल)।
- पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (9, 10, 16 और 17 अप्रैल) और शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (11, 12, 18 और 19 अप्रैल)।
- एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल)।
- शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल)।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।