रणवीर सिंह की एनर्जी भी अंकल के आगे पड़ गई फीकी! बेटी रोकती रही, मगर हाथ छुड़ाकर झन्नाटेदार डांस करने से नहीं रुके
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर सिंह के साथ एक अंकल जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं, जिनकी एनर्जी देखकर हर कोई कह रहा है कि उन्होंने एक्टर को भी पीछे छोड़ दिया!

रणवीर सिंह से ज्यादा अंकल का डांस वायरल, एनर्जी देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह की एनर्जी के आगे एक अंकल का डांस भारी पड़ता दिख रहा है। आमतौर पर किसी भी शादी का वीडियो वायरल होने से वह खास बन जाती है, लेकिन अगर आपकी शादी में रणवीर सिंह का डांस वायरल हो जाए, तो यह और भी स्पेशल हो जाता है।
रणवीर सिंह की एनर्जी को दी टक्कर
इस वायरल वीडियो में रणवीर सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने डार्क ग्रीन थ्री-पीस सूट, बड़े बाल, दाढ़ी और चश्मे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। शादी के मंच पर खड़े रणवीर की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का गाना ‘ऐंवई ऐंवई लुट गया’ बजते ही वे पूरे जोश में डांस करने लगते हैं। लेकिन मजा तब आता है जब उनके साथ खड़े अंकल भी रणवीर की एनर्जी को मैच करने की पूरी कोशिश करते हैं और घुटनों के बल बैठकर जबरदस्त डांस करने लगते हैं।
बेटी ने रोका, लेकिन नहीं रुके अंकल
अंकल के डांस करते ही मंच पर खड़ी उनकी बेटी उन्हें रोकने की कोशिश करती है। वह उनका हाथ पकड़कर खींचती है, लेकिन अंकल किसी की सुनने को तैयार नहीं होते। वह रणवीर सिंह के साथ अपनी धुन में मस्त होकर नाचते रहते हैं। रणवीर सिंह यह देख अपनी परफॉर्मेंस में और जोश भर देते हैं, लेकिन अंकल का जुनून कम होने का नाम नहीं लेता।
सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स अंकल के डांस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “रणवीर सिंह को भी अंकल ने फेल कर दिया!” वहीं, दूसरे ने कहा, “अंकल की एनर्जी से रणवीर को भी कॉम्प्लेक्स हो गया होगा।” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बेटी को शर्म आ रही है, लेकिन अंकल को कोई फर्क नहीं पड़ता!”
View this post on Instagram
आने वाली फिल्मों में बिजी हैं रणवीर सिंह
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। अब वे ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे, जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा, वह आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे कि रणवीर सिंह की एनर्जी को टक्कर देना आसान नहीं, लेकिन इस अंकल ने कमाल कर दिखाया!