नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गया जेल

भटगांव। भटगांव थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। भटगांव पुलिस टीम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा हैं।
एसडीओपी विजय ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पीड़िता दूसरे राज्य में पढ़ाई करती थी जो अपनी माँ के साथ घर के कुछ कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। आरोपी पीड़िता के पिता को पूछते अचानक उनके घर आया और पीड़िता को अकेला पाकर उनके साथ दुष्कर्म किया फिर चला गया। पीड़िता की पढ़ाई पूरा कराने उन्हें पुनः उनके स्कूल भेजा गया। जहां अचानक उनकी तबियत खराब हो गई । जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और मनोचिकत्सीय ईलाज व काउंसलिग कराया गया । तब इस मामला का खुलासा हुआ। पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने की बात सामने आई जिसके बाद सम्बन्धित क्षेत्र के थाने में एफआईआर कराई गई। पीड़िता भटगांव थाना क्षेत्र की थी इसलिए मामला भटगांव थाना पहुँचा जहां मामले में भटगांव थाना ने असल अपराध के तहत जाँच किया और आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म की विभिन्न धारा के तहत कार्रवाई करते हुये आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया ।