छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के खरोरा में डकैती: बदमाशों ने किसान परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये नकद और जेवर लूटे

रायपुर के खरोरा में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है। 6-7 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने 6 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी की जा रही है।

मुख्य बिंदु:

  • रायपुर के खरोरा में डकैती, किसान परिवार को बनाया बंधक।
  • 6 लाख नकद और जेवर लूटकर फरार हुए डकैत, पुलिस जांच में जुटी।
  • गांव में दहशत, पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में।

    रायपुर में डकैती (Robbery in Raipur)

    रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में धावा बोलकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने 6 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

    डकैत आधी रात को घर में घुसे और परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया। उनके पास पिस्टल और अन्य हथियार थे, जिनका इस्तेमाल कर उन्होंने परिवार को धमकाया और मारपीट भी की। इस हमले से किसान का परिवार बुरी तरह डरा हुआ है।

    घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और डकैतों की तलाश तेज कर दी गई है।

    गांव में दहशत का माहौल
    इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Related Articles

Back to top button