साउथ का सुपरस्टार रहा ऐश्वर्या राय का ये हीरो, बदहाली में चला ऑटो, साफ किए बाथरूम – किस्मत ने यूं बदल दिया खेल
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी छाईं ऐश्वर्या राय; साथ नजर आ रहे इस एक्टर ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में कमाया नाम, फिर आई ऐसी गिरावट कि बेचनी पड़ी सारी संपत्ति।

ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर में हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। उनकी खूबसूरती और दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। 90 के दशक से लेकर आज तक ऐश्वर्या का स्टारडम बरकरार है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में चमकते सितारों का सफर हमेशा आसान नहीं होता। इस तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ नजर आ रहा एक्टर भी कभी साउथ सिनेमा का बड़ा नाम था, लेकिन वक्त ने ऐसी करवट ली कि उन्हें जीने के लिए मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा।
हम बात कर रहे हैं मिर्जा अब्बास अली की, जिन्हें अब्बास के नाम से जाना जाता है। अब्बास ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने कमल हासन, ममूटी और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों के साथ भी स्क्रीन साझा की। 2000 से 2006 के बीच वो स्टारडम के शिखर पर थे, लेकिन फिर उनका करियर ढलान पर आ गया। एक समय ऐसा भी आया जब आर्थिक तंगी के कारण उन्हें ड्राइवर, मैकेनिक और यहां तक कि टॉयलेट क्लीनर की नौकरी करनी पड़ी।
अब्बास ने 1996 में तमिल फिल्म Kadhal Desam से डेब्यू किया, जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं और साउथ सिनेमा के टॉप स्टार्स में शुमार हो गए। लेकिन कुछ सालों बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और उन्हें ऑफर्स मिलना भी बंद हो गया। उन्होंने दुबई में रियल एस्टेट में निवेश किया, लेकिन वो भी डूब गया। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपनी संपत्तियां बेच दीं।
इसके बाद अब्बास न्यूजीलैंड चले गए, जहां उन्होंने टैक्सी चलाई, पेट्रोल पंप पर काम किया, टॉयलेट साफ किए और मैकेनिक की तरह काम किया। उन्होंने ‘द फेडरल’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि नई जिंदगी की शुरुआत में उन्हें कई तरह की नौकरियां करनी पड़ीं। धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभाला और अब न्यूजीलैंड में एक कॉल सेंटर में क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।
अब्बास की कहानी इस बात का उदाहरण है कि फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे कितनी मुश्किलें और संघर्ष छिपे होते हैं।