IPL के बाद शुरू होने वाली नई लीग का हुआ बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा बने ब्रांड एंबेसडर
IPL 2025 के बाद शुरू होने वाली मुंबई T20 लीग के लिए रोहित शर्मा को बनाया गया अहम चेहरा

Mumbai T20 League 2025: स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इस वक्त आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, जिसका फाइनल 25 मई को होगा। इसके ठीक एक दिन बाद, 26 मई से मुंबई टी20 लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। यह लीग पहले 2018 और 2019 में आयोजित की गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे रोक दिया गया था। अब करीब छह साल बाद इसकी जोरदार वापसी हो रही है और इस बार रोहित शर्मा को लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इस बार 8 टीमें होंगी शामिल
तीसरे सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें दो नई टीमों के मालिक शामिल हैं – रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के प्रमुख अजिंक्य नाइक ने कहा कि रोहित शर्मा का लीग से जुड़ाव ना सिर्फ खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा, बल्कि लीग को नई पहचान भी दिलाएगा।
रोहित ने लीग को बताया युवाओं के लिए बड़ा मौका
रोहित शर्मा ने कहा कि यह लीग युवाओं के लिए एक शानदार मंच है। उन्होंने याद करते हुए कहा कि पहले दो सीजन में कई खिलाड़ी आईपीएल तक पहुंचे और कुछ तो अब टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं। उनका मानना है कि अगर युवा खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो भविष्य में उनके पास आईपीएल और राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने का शानदार मौका है।
वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड
रोहित शर्मा की उपलब्धियों को देखते हुए वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोहित ने कहा कि यह उनके लिए एक बेहद खास एहसास है। उन्होंने याद किया कि कैसे वह अपने अंडर-14 और अंडर-16 दिनों में आजाद मैदान से ट्रेनिंग के बाद रेलवे ट्रैक पार कर वानखेड़े स्टेडियम के बाहर खड़े होकर रणजी खिलाड़ियों की एक झलक पाने की कोशिश किया करते थे।