छत्तीसगढ़रायपुर

लिव-इन में रह रही युवती का फांसी पर लटका मिला शव, बागेश्वर धाम गया प्रेमी मोबाइल बंद किए हुए

Raipur Suicide Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 वर्षीय युवती आरती हनोतवाल का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

रायपुर:

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लिली चौक स्थित एक किराए के मकान में एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला। मृतका की पहचान 23 वर्षीय आरती हनोतवाल के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से कृष्णा साहू नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना की जानकारी सोमवार सुबह मकान मालिक ने दी, जिसके बाद पुलिस और मृतका के स्वजन मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने युवती की मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है। वहीं, युवती का साथी कृष्णा साहू इन दिनों बागेश्वर धाम गया हुआ है और उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button