लुटेरी दुल्हन का खुलासा: महिला गिरफ्तार, थाने पहुंचते ही चार पति पहुंचे, मां-बेटी का पूरा सच सामने आया
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। डाकेश्वर देवांगन ने शादी के बाद अपनी पत्नी पूजा के बारे में जानकारी ली, तो उसे यह पता चला कि पूजा पहले भी चार अन्य लोगों से शादी कर चुकी है, बिना तलाक लिए। यह तब खुलासा हुआ जब डाकेश्वर की मुलाकात उस शख्स से हुई, जिसका विवाह पूजा से पहले हो चुका था।

- कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज
- मुजगहन थाने में मां-बेटी की जांच
- ठगी और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए
रायपुर: लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गिरफ्तार, ठगी और ब्लैकमेलिंग के आरोप
रायपुर में लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने में मां-बेटी के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था।
पूजा ने बिना तलाक लिए चार लोगों से शादी की थी, उनके जेवर चुराए और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर पैसों की उगाही की। गिरफ्तार के समय थाने में पूजा के चार पति भी पहुंच गए थे, जिससे थाने में हलचल मच गई।
शादी के बाद पति के साथ न रहना और संदिग्ध गतिविधियां
डाकेश्वर देवांगन ने अदालत में परिवाद दायर कर बताया कि उसने पूजा से शादी की थी, लेकिन पूजा अधिकांश समय अपने मायके में ही रहती थी और ससुराल में रहने से बचती थी। डाकेश्वर को पत्नी पर संदेह हुआ और उसने पूजा और उसकी मां के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इसी दौरान उसकी मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन से हुई, जिन्होंने बताया कि पूजा ने 15 जनवरी 2016 को उसकी भी शादी की थी, जो प्रमाण के रूप में उसने मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। इसके बाद डाकेश्वर को यह पता चला कि पूजा ने बिना तलाक लिए चार से पांच लोगों से शादी की थी और उनकी जेवरात तथा पैसे लेकर भाग जाती थी।मां का भी साथ, पैसे की उगाही
डाकेश्वर ने अपने परिवार के सोने के जेवर बैंक के लॉकर में रखे थे, लेकिन पूजा ने मौका पाकर वे जेवर चुराए और अपनी मां को दे दिए। इसके बाद पूजा ने डाकेश्वर से पैसों की मांग शुरू कर दी और पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। डाकेश्वर ने यह भी बताया कि पूजा और उसकी मां पहले भी अन्य लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे उगाह चुकी थीं।