अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ 2 हजार करोड़ में बिक गई ,तस्वीर में ऐसा क्या…….

ऑस्ट्रिया के आर्टिस्ट गुस्ताव क्लिम्ट की बनाई एक पेंटिंग मंगलवार, 18 नवंबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क में 236.4 मिलियन डॉलर में बिकी. भारतीय करेंसी में यह रकम 2 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक होती है. इस पेंटिंग ने रिकॉर्ड बना दिया है क्योंकि यह आज तक के इतिहास में किसी नीलामी में बेची गई दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग बन गई है.  इसे खरीदने के लिए छह पार्टियों के बीच 20 मिनट तक बोली लगी. 

इस पेंटिंग का नाम “एलिजाबेथ लेडरर का पोर्ट्रेट” है. इस पेंटिंग में गुस्ताव क्लिम्ट के सबसे बड़े संरक्षक (जो आर्टिस्ट को फंडिंग देता है) की बेटी को सफेद शाही चीनी पोशाक पहने हुए दिखाया गया है. वह एशियाई-प्रेरित रूपांकनों के साथ नीले टेपेस्ट्री के सामने खड़ी है. इस पेंटिंग को क्लिम्ट ने 1914 और 1916 के बीच बनाया था.

गौरतलब है कि नीलामी में अब तक बिकने वाली सबसे महंगी पेंटिंग लियोनार्डो दा विंची की “सैल्वेटर मुंडी” है, जिसे 2017 में 450 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. इस निलामी को सोथबीज ने मैनेज किया है. हालांकि इस पेंटिंग को किसने खरीदा है, उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button