छत्तीसगढ़राजनाँदगाँव

शादी से एक हफ्ते पहले सड़क हादसे में छोटी बहन की मौत, बड़ी बहन समेत तीन लोग घायल

डोंगरगढ़ में शादी का निमंत्रण बांटने निकली युवतियों की बाइक को मालवाहक ने मारी टक्कर, संगीता ठाकुर की मौत, तीन गंभीर घायल, चालक फरार – खुशियों के बीच छाया मातम

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से सेम्हरा के बीच गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने बाइक सवार चार लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 23 वर्षीय संगीता ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन सुनीता ठाकुर (24), सहेली केसरी और बाइक चालक तामेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों लोग आगामी शादी के लिए निमंत्रण पत्र बांटने निकले थे। हादसे के बाद मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।

शादी की खुशियों पर पड़ा मातम का साया
संगीता और सुनीता विष्णुपुर गांव की रहने वाली बहनें थीं और दोनों की शादी 18 अप्रैल को तय थी। वे अपने दो साथियों केसरी और तामेश्वर के साथ शादी के कार्ड बांटने निकली थीं। लेकिन सेम्हरा के पास हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे ठाकुर परिवार की खुशियां छीन लीं। संगीता की मौत और सुनीता की गंभीर हालत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। शादी की तैयारियां जहां की तहां रुक गई हैं और घर में मातम छा गया है।

घायलों की हालत चिंताजनक
दुर्घटना के बाद चारों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों – सुनीता, केसरी और तामेश्वर – को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज जारी है और परिवारजन भी अस्पताल में स्थिति देखकर स्तब्ध हैं।

पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने फरार मालवाहक चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों सड़क पर काफी दूर जा गिरे। पुलिस वाहन की पहचान और चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से छानबीन कर रही है। यह घटना एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Related Articles

Back to top button