“वक्फ कानून पर राजीव चंद्रशेखर का बयान: ‘इंतजार करें और देखें कि मुनंबम मुद्दे को कौन हल करता है'”
भा.ज.पा. आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वक्फ अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर आरोप लगाया कि यह मुस्लिम वोटों के संरक्षक बनने की कोशिश है, वहीं केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी विपक्ष पर हमला बोला।

भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होने से मुनंबम विवाद का समाधान संभव हो सकेगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “इंतजार करें और देखें कि मुनंबम का मुद्दा कौन हल करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि वक्फ अधिनियम में संशोधन के बाद इसका हल निकल आएगा।” उन्होंने आगे सवाल किया कि पिछले 35 वर्षों में केरल की सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों ने इस विषय में क्या किया है?
उन्होंने बताया कि मुनंबम इलाके में रहने वाले अधिकतर लोग ईसाई समुदाय से हैं, जो कई महीनों से वक्फ बोर्ड के कथित अवैध दावों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, जबकि उनके पास रजिस्टर्ड डीड और जमीन का कर भुगतान करने के दस्तावेज भी हैं।
राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ इस मुद्दे को लेकर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं। ईस्टर के अवसर पर उन्होंने कार्डिनल एलेनचेरी से भी मुलाकात की, जिसे उन्होंने सौजन्य भेंट बताया।
वहीं, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुस्लिम नेताओं और संगठनों द्वारा वक्फ अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं को मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे संगठन केवल खुद को मुस्लिम राजनीति में प्रासंगिक बनाए रखने के लिए सक्रिय हैं। मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया।