जसप्रीत बुमराह के करिश्माई यॉर्कर पर मुंह के बल गिरे वाशिंगटन सुंदर

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला बीते कल (30 मई) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम हाई स्कोरिंग मुकाबले में 20 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब लगा कि जीटी की टीम यह मुकाबला अपने नाम कर सकती है. क्योंकि मैदान में साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देख एमआई के कप्तान पंड्या से लेकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद कोच तक, सभी चिंतित नजर आ रहे थे. जिसके बाद टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद शख्स की तरफ रुख किया. उन्होंने निराश भी नहीं किया और सुंदर को क्लीन बोल्ड करते हुए एमआई की दोबारा मैच में वापसी कराई.

यह शख्स कोई और नहीं मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में मशहूर जसप्रीत बुमराह थे. पारी का 14वां ओवर लेकर मैदान में आए बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद वाशिंगटन सुंदर के पिछले पैरों को निशाना बनाकर सीधे जड़ में डाली थी. जिसे समझने में वह पूरी तरह से नाकामयाब रहे. परिणाम यह रहा कि जबतक वह गेंद को भांप पाते, तबतक गेंद उनके स्टंप से जा टकराई. इस दौरान वह खुद को संभाल भी नहीं पाए और मुंह के बल जमीन पर गिर गए.
एमआई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जरुर सुंदर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मगर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने कुल 24 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में कामयाब हुई थी.