मनोरंजन

पुष्पा 2 को लेकर अजीबोगरीब घटना

कोच्चि में ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यहां के एक थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म का केवल इंटरवल के बाद का हिस्सा दिखाया गया। शुक्रवार शाम 6:30 बजे के शो में सिनेमा प्रेमी जब सिनेमाप्लस सेंटर स्क्वायर मॉल पहुंचे तो उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि फिल्म के तीन घंटे 15 मिनट के शो में अंत के क्रेडिट्स इंटरवल में ही क्यों चलने लगे। बाद में दर्शकों को यह समझ में आया कि उन्हें केवल इंटरवल के बाद का भाग ही दिखाया जा रहा था।
चूक से नाराज हुए लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर की इस चूक से दर्शकों में गुस्सा नजर आया। कुछ लोगों ने रिफंड की मांग की, जबकि अन्य ने फिल्म के पहले भाग को फिर से दिखाने की इच्छा जताई। दर्शकों की लगातार मांग के बाद थिएटर ने आखिरकार रात नौ बजे फिल्म का पहला भाग दिखाया। हालांकि, तब तक केवल दस लोग ही फिल्म देखने के लिए रह गए थे। थिएटर ने यह भी वादा किया कि वह दर्शकों को रिफंड जारी करेगा। हालांकि, सभी दर्शक इस अनुभव से संतुष्ट नहीं थे, क्योंकि उन्होंने पूरी फिल्म एक बार में देखने के लिए अपना समय निर्धारित किया था।

Related Articles

Back to top button