मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार शिवा राजकुमार की अमेरिका में हुई सर्जरी

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार को बुधवार, 25 दिसंबर को अमेरिका में भर्ती कराया गया। अब एक्टर राजकुमार के परिवार ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर कीं। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कई दिनों से एक्टर की परेशानी बढ़ती जा रही थी, जिसकी वजह से उनकी ब्लैडर कैंसर की सर्जरी करनी पड़ी। उनके परिवार और डॉक्टरों की दी गई हेल्थ अपडेट के अनुसार शिवा राजकुमार की सर्जरी सफल रही और अब उनकी हालत स्थिर है। एक्टर की बीमारी के बार में सुनकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन, अब उनके ठीक होने की खबर ने सभी को निश्चिंत कर दिया है।
डॉ. मुरुगेश मनोहरन ने शिवा राजकुमार की सर्जरी के बारे में अपडेट देते हुए कहा, ‘फिलहाल वे ठीक हैं और सर्जरी के दौरान हमें उनका ब्लैडर हटाना पड़ा। हम खुश है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। आज पहली सर्जरी की गई जो सफल रही, वह कुछ दिनों के रेट के बाद फिर से ठीक हो जाएंगे।’ इसके अलावा, शिवा राजकुमार के परिवार ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि ‘बुधवार को पहली सर्जरी सफल रही और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शिवराजकुमार अब ठीक हैं।’

Related Articles

Back to top button