
रायपुर (CG Crime News): उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 45 वर्षीय प्रदीप देवांगन ने महज 200 रुपये को लेकर अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ई-रिक्शा चालक है और उसने यह पैसा जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए मांगा था। मां के इंकार करने पर उसने गुस्से में आकर घर में रखे हथौड़े से हमला कर उनकी जान ले ली।
घटना यहीं नहीं रुकी। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी, 35 वर्षीय रामेश्वरी देवांगन पर भी उसने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के वक्त उनका 15 वर्षीय बेटा भी घर में मौजूद था, जिसने किसी तरह हालात संभालने की कोशिश की और फिर बाहर भागकर पड़ोसियों को सूचना दी। जब तक मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे, प्रदीप वहां से फरार हो चुका था।
गंभीर रूप से घायल मां को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं घायल पत्नी की हालत अब स्थिर है और वह बातचीत करने की स्थिति में है।
आरोपी प्रदीप तीन बच्चों का पिता है – दो बेटे और एक बेटी। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उरला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है, और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह वारदात न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि सामाजिक और मानसिक स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।