शाहरुख खान ने ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर दिखाया दमदार परफॉर्मेंस, फैंस हुए दीवाने, माधुरी संग किया शानदार डांस – देखें वीडियो
IIFA में शाहरुख खान का धमाकेदार प्रदर्शन: सुपरस्टार ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जीता दिल, खासकर 'दर्द-ए-डिस्को' पर उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

IIFA में शाहरुख खान का जलवा, ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर शानदार परफॉर्मेंस से जीता फैंस का दिल
IIFA 2024 इस बार भारत में ही आयोजित किया गया, जहां 8 और 9 मार्च को जयपुर में इस भव्य इवेंट का आयोजन हुआ। इस मौके पर न केवल विनर्स को अवॉर्ड्स से नवाजा गया, बल्कि बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। खासतौर पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।
18 साल बाद ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर शाहरुख का धमाका
IIFA के मंच पर शाहरुख खान ने अपने 18 साल पुराने आइकॉनिक गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। 59 साल की उम्र में भी उनकी जबरदस्त फिटनेस और एनर्जी ने फैंस को हैरान कर दिया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भाई लगभग 18 साल बाद ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर डांस कर रहे हैं और अभी भी माहौल को जिंदा रखे हुए हैं।” वहीं, एक अन्य फैन ने कहा, “शाहरुख खान 18 साल बाद भी उतनी ही एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं, उफ्फ!”
VIDEO: Shah Rukh Khan dancing on Dard e Disco after 18 years. Uff 🔥#ShahRukhKhan #IIFA2025 pic.twitter.com/mITcapEI9o
— ℣ (@Vamp_Combatant) March 9, 2025
View this post on Instagram
इन गानों पर भी झूमे किंग खान
शाहरुख खान ने ‘झूमे जो पठान’, ‘छैंया-छैंया’ और ‘बादशाह ओ बादशाह’ जैसे हिट गानों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उनकी हर एक डांस मूव पर फैंस झूम उठे और उनके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
अन्य सेलेब्स ने भी किया धमाल
IIFA 2024 में सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और कृति सेनन ने भी शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। वहीं, करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर के अवतार में आकर उनके क्लासिक गानों पर डांस किया, जिसने फैंस को भावुक कर दिया।
IIFA का यह ग्रैंड इवेंट बॉलीवुड प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था, जिसमें शाहरुख खान की परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही।