छत्तीसगढ़रायपुर

CG News: रायपुर में झाड़ियों में मिला नरकंकाल, प्रेमिका की साजिश में हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

रायपुर के आरंग इलाके में झाड़ियों में मिले नरकंकाल की गुत्थी सुलझ गई। मृतक की पहचान नाबालिग धनेंद्र साहू के रूप में हुई। प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर। आरंग इलाके के ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय धनेंद्र साहू के रूप में हुई। प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मंदिर हसौद क्षेत्र के रीवा गांव निवासी 20 वर्षीय सागर सिन्हा, 20 वर्षीय टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव, 19 वर्षीय राहुल ध्रुव और 23 वर्षीय कुलेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
23 फरवरी को अनुसुईसा साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा धनेंद्र साहू और बेटी बस से सफर कर रहे थे। रायपुर से महासमुंद जाते समय लखोली बस स्टैंड के पास धनेंद्र ने बस से उतरकर बहन से कहा कि वह जल्द लौटेगा, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया।

पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 5 मार्च को ग्राम कोसमखुंटा के भैसासुर खार में एक नरकंकाल मिला। जांच में नरकंकाल की पहचान महासमुंद जिले के बिहाझर, बागबहरा निवासी धनेंद्र साहू के रूप में हुई। मामला हत्या का होने पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और शक के आधार पर लखौली निवासी सागर सिन्हा को हिरासत में लिया।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
सागर सिन्हा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक धनेंद्र साहू उसकी मित्र टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव से प्रेम करता था, जबकि सागर खुद टेमिन को पसंद करता था। धनेंद्र को कई बार समझाने के बावजूद वह टेमिन से बातचीत करता रहा, जिससे नाराज होकर सागर ने हत्या की साजिश रची।

चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
योजना के तहत 19 फरवरी को टेमिन ने धनेंद्र को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया। 23 फरवरी को जब धनेंद्र अपनी बहन के साथ रायपुर से महासमुंद जा रहा था, तो लखौली बस स्टैंड के पास वह बस से उतरकर टेमिन के बताए स्थान पर पहुंचा। वहां पहले से घात लगाए बैठे सागर और उसके दो साथियों ने धनेंद्र को बाइक पर बैठाया और कोसमखुंटा ले गए।

यहां उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर धनेंद्र की हत्या कर दी और पकड़े जाने के डर से शव को खार में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल बाइक और चाकू बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button