जॉब-एजुकेशनसरकारी नौकरी
CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पास, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
CISF Constable Bharti 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पास, आवेदक जल्दी करें आवेदन

CISF Constable Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती का यह मौका हाथ से जाने न दें। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल के पदों पर 1161 वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल रात 11.59 बजे तक है, इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें।
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती पद विवरण:
- कांस्टेबल/कुक – 493 पद
- कांस्टेबल/मोची – 9 पद
- कांस्टेबल/दर्जी – 23 पद
- कांस्टेबल/नाई – 199 पद
- कांस्टेबल/धोबी – 262 पद
- कांस्टेबल/सफाईकर्मी – 152 पद
- कांस्टेबल/पेंटर – 2 पद
- कांस्टेबल/कारपेंटर – 9 पद
- कांस्टेबल/इलेक्ट्रीशियन – 4 पद
- कांस्टेबल/माली – 4 पद
- कांस्टेबल/वेल्डर – 1 पद
- कांस्टेबल/चार्ज मैकेनिक – 1 पद
- कांस्टेबल/मोटर पंप अटेंडेंट – 2 पद
कुल पद: 1161
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:
- नाई, मोची, दर्जी, कुक, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, धोबी, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।
- अगर उम्मीदवार आईटीआई (ITI) पास हैं, तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
- सफाईकर्मी पद के लिए भी 10वीं पास उम्मीदवार पात्र होंगे।
आयु सीमा:
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी। अर्थात, उम्मीदवार 2 अगस्त 2002 से पहले या 1 अगस्त 2007 के बाद जन्मे नहीं होने चाहिए।
आवेदन शुल्क:
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
- महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क से छूट है।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया 3 चरणों में होगी:
- पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल टेस्ट
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर CISF Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट करें।
- अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन फॉर्म चेक करें और सबमिट कर दें।
- अंतिम रूप से आवेदन का प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।