
कोरबा। चरित्र पर शक और अप्राकृतिक कृत्य का विरोध करने पर पत्नी के साथ लगातार मारपीट कर रहे पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर में 40 वर्षीय जयप्रकाश तिर्की को उसकी पत्नी अमासो बाई ने पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को जयप्रकाश तिर्की की लाश संदिग्ध हालात में मिली थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक वैधानिक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक की मौत किसी कठोर वस्तु से सिर पर गहरी चोट लगने के कारण हुई है, जिससे मामला हत्या का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।
पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी अमासो बाई बार-बार अपने बयान बदल रही थी, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी घटना की जानकारी दी। अमासो ने बताया कि उसका पति जयप्रकाश उस पर चरित्र को लेकर शंका करता था और इंटरनेट पर आपत्तिजनक फिल्में देखकर अप्राकृतिक हरकत करने की कोशिश करता था। मना करने पर वह गाली-गलौज करता और मारपीट करता था।
घटना वाले दिन जब वह घर से बाहर जा रही थी, तब पति ने उसका रास्ता रोककर झगड़ा शुरू कर दिया और गला दबाने की कोशिश की। जान बचाने के लिए उसने उसे धक्का दिया, जिससे जयप्रकाश नीचे गिर पड़ा और उसका सिर पत्थर से टकरा गया। इसके बाद अमासो ने उसका सिर पकड़कर दो-तीन बार पत्थर में पटका, जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला ने दावा किया कि उसने यह सब अपनी जान बचाने के लिए किया। पुलिस ने महिला के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।