कोरबाछत्तीसगढ़

Korba News: अवैध संबंध के शक में हुआ झगड़ा, पति ने गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या

कोरबा में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने लोरमी से गिरफ्तार किया, अवैध संबंध के शक से परेशान होकर की थी हत्या; धारा 103 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर भेजा गया जेल।

कोरबा। कोरबा के राताखार क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति राजकुमार यादव को पुलिस ने लोरमी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में कबूल किया कि पत्नी दुर्गा राजपूत पर उसे शक था कि वह उसके किसी और महिला से संबंधों को लेकर बार-बार विवाद करती थी। आए दिन होने वाले झगड़ों और मारपीट से परेशान होकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

राजकुमार ने बताया कि उसने दुर्गा से प्रेम विवाह किया था। 12 अप्रैल को दुर्गा का जन्मदिन मनाया गया था, लेकिन उसी रात दोनों के बीच विवाद हुआ। अगली दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ, जिसमें दुर्गा ने शक जताते हुए मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में आकर राजकुमार ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर दो साल के बेटे रियांश को लेकर घर पर ताला लगाकर फरार हो गया।

रविवार को मिला था शव
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागरपारा की है, जहां रविवार को दुर्गा का शव उसके घर से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और जब देखा कि घर में ताला लगा है, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर दुर्गा मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी और उसका छोटा बच्चा शव के पास रो रहा था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुर्गा की मां रत्ना राजपूत ने बताया कि जब वह सुबह काम पर गई थीं, तब दुर्गा, राजकुमार और उनके दोनों बच्चे घर पर थे। दोपहर को लौटने पर घर पर ताला लगा मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जहां शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।

गिरफ्तारी और कार्रवाई
हत्या के बाद राजकुमार अपने गांव सारसडोल (अचानकमार, थाना खुडिया, मुगेली) भाग गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में सारसडोल, नगचुरी (कोटा, बिलासपुर), चिंगराजपारा और लोरमी जैसे इलाकों में दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लोरमी बस स्टैंड पर घेराबंदी कर राजकुमार और उसके बेटे रियांश को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने राजकुमार यादव (30) को धारा 103 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Related Articles

Back to top button