छत्तीसगढ़रायपुर

सीए रवि ग्वालानी बने ICAI की ‘उद्यमिता और लोक सेवा समिति’ के सदस्य, रायपुर में आयोजित करेंगे राष्ट्रीय कार्यक्रम

रायपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रवि ग्वालानी को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की "उद्यमिता एवं लोक सेवा समिति" (CMEPS) का सदस्य बनाया गया, यह नियुक्ति 2025-26 के लिए की गई है। खास बात यह है कि इस समिति में छत्तीसगढ़ से केवल उनका ही चयन हुआ है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि रायपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रवि ग्वालानी को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की “उद्यमिता एवं लोक सेवा समिति” (CMEPS) में सदस्य के रूप में चुना गया है। यह नियुक्ति वर्ष 2025-26 के लिए की गई है, और खास बात यह है कि इस समिति में छत्तीसगढ़ से सिर्फ सीए रवि ग्वालानी का ही चयन हुआ है।

सीए रवि ग्वालानी पहले ICAI रायपुर शाखा के चेयरमैन रह चुके हैं और छह वर्षों तक प्रबंध समिति के सदस्य भी रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान, रायपुर शाखा ने कमल विहार क्षेत्र में 76,000 वर्गफीट भूमि का अधिग्रहण किया था, जहां जल्द ही ICAI रायपुर शाखा का नया भवन निर्माणाधीन होगा।

अपनी नई नियुक्ति पर सीए रवि ग्वालानी ने उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि वे रायपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आमंत्रित किया जाएगा, जो IAS, IPS, आयकर विभाग, जीएसटी विभाग या अन्य लोक सेवाओं में कार्यरत हैं। यह कार्यक्रम ICAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा के मार्गदर्शन में प्रस्तावित होगा।

Related Articles

Back to top button