छत्तीसगढ़रायपुर

हीट वेव अलर्ट: कई शहरों में पारा 42 डिग्री के पार, अगले 48 घंटे में पड़ सकती है तीखी लू

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और अंबिकापुर में तेज गर्म हवाएं चलने और तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

रायपुर (CG Summer Weather): छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में लू चलने और तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में लू जैसे हालात बनने के आसार हैं।

बिलासपुर बना सबसे गर्म जिला
राज्य में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में दर्ज किया गया, जहां पारा 43.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, सुकमा में दिनभर उमस और गर्मी के बाद शाम को मौसम ने करवट ली और तेज आंधी व बारिश के साथ लोगों को कुछ राहत मिली।

अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव में 41.5, महासमुंद में 42.5 और दुर्ग में 42.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बिलासपुर और महासमुंद में तापमान सामान्य से लगभग पांच डिग्री अधिक रहा। तीखी गर्मी के कारण दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है, जबकि कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

राहत की थोड़ी उम्मीद – कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव
हालांकि, प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम में इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ है, जो मध्य क्षोभमंडल की पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में सक्रिय है।

इसके साथ ही पूर्व-पश्चिम दिशा में बना एक अन्य गर्त मध्य पाकिस्तान से लेकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य बांग्लादेश तक फैला हुआ है, जो समुद्र तल से करीब 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button