कैटरीना कैफ के पिंक गाउन की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, खरीदने में खर्च कर डाली कौशल परिवार की बहू ने बड़ी रकम
विक्की कौशल संग शादी में पहुंचीं कैटरीना कैफ, खूबसूरत लुक से लूटी महफिल – फैंस हुए दीवाने

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक हैं। हाल ही में यह खूबसूरत कपल अपनी खास दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में साथ नजर आया। दोनों की मौजूदगी ने फंक्शन में चार चांद लगा दिए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कैटरीना के लुक ने। उन्होंने पाउडर पिंक कलर का एक स्टनिंग गाउन पहना था, जिसमें वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, विक्की कौशल ब्लैक सूट में हमेशा की तरह स्मार्ट और डैशिंग लगे।
कैटरीना का यह ऑफ-शोल्डर गाउन बड़े-बड़े फ्लावर डीटेल्स के साथ आया, जिसने उनके आउटफिट को एक ड्रीमी टच दिया। सिल्क फैब्रिक से बने इस गाउन में प्लिस इफेक्ट और फ्लोईंग सिल्हूट था, जो उनकी फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। लंबी फ्लेयर्ड हेमलाइन ने लुक को और भी रॉयल बना दिया।
कैटरीना ने अपने स्टाइल को सिंपल मेकअप, डायमंड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से कम्प्लीट किया। न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक में उनका लुक बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रहा था।
View this post on Instagram
अब बात करें इस शानदार गाउन की कीमत की, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाउन इंटरनेशनल डिज़ाइनर लेबल Iris Serban से है और इसकी कीमत लगभग 4,882 डॉलर यानी करीब 4.07 लाख रुपये है।
इतना ही नहीं, कैटरीना की सिंपल और यूनिक मेहंदी भी लोगों का ध्यान खींच रही है। उन्होंने हथेलियों पर मेहंदी लगाने के बजाय अपनी बाजू पर विक्की कौशल के नाम का ‘VK’ इनिशियल्स और एक छोटा सा दिल बनवाया, जो फैंस को बेहद पसंद आया।