छत्तीसगढ़रायपुर

Fake Hologram Liquor: रायपुर में नकली होलोग्राम और ढक्कन वाली शराब का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

**Fake Hologram Liquor:** छत्तीसगढ़ में नकली शराब के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी, ढाबे और प्रिंटिंग यूनिट पर छापा, बड़ी मात्रा में नकली होलोग्राम और अन्य सामग्री जब्त।

रायपुर (Fake Hologram Liquor)। रायपुर में नकली होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने का धंधा अब भी जारी है। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आमानाका थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव स्थित बीएच ढाबा और बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में स्थित श्री गणेश प्रिंटर्स पर छापा मारा।

तेंदुआ स्थित बीएच ढाबा के संचालक संकटमोचन सिंह को नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचते हुए पकड़ा गया। ढाबे से बड़ी मात्रा में नकली ढक्कन, विभिन्न डिस्टलरी के नकली स्टीकर और होलोग्राम सीट जब्त की गईं। वहीं, बीरगांव स्थित श्री गणेश प्रिंटर्स में नकली होलोग्राम और स्टीकर बनाए जा रहे थे। छापे के दौरान यहां से देशी मदिरा में उपयोग होने वाले 371 नकली होलोग्राम की शीट, होलोग्राम बनाने में इस्तेमाल होने वाली पेन ड्राइव और प्रिंटिंग प्रेस संचालक गणेश चौरसिया का मोबाइल जब्त किया गया।

जांच में यह भी सामने आया कि ये नकली होलोग्राम और ढक्कन अन्य जिलों में भेजे जा रहे थे। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और विभाग इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button