
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई का कार्यक्रम रद्द कर रायपुर लौटने का निर्णय लिया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने जो दुस्साहस किया है, उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। कल CCS की बैठक में जो फैसला लिया गया है, वह पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है। हमारा देश पाकिस्तान को सबक सिखाकर रहेगा।”
मुंबई दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे दो दिन का मुंबई प्रवास करना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। आज उनका अंतिम संस्कार है, इसलिए मैंने अपना दौरा रद्द कर दिया और रायपुर लौट आया। उद्योग मंत्री मुंबई में मौजूद हैं, वे कार्यक्रम समाप्त करने के बाद लौटेंगे।”
सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच महत्वपूर्ण फैसलों पर सीएम ने कहा, “पहले भी पाकिस्तान द्वारा हमले का कड़ा जवाब दिया गया था, लेकिन वह फिर भी नहीं सुधरा। जो दुस्साहस पाकिस्तान ने किया है, उसका खामियाजा उसे भुगतना होगा।”