छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के कारोबारी दिनेश की हत्या पर CM साय का बयान, पत्नी से फोन पर बात कर दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

गृहमंत्री अमित शाह ने मिरानिया परिवार से की मुलाकात, सांसद बृजमोहन ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन, पार्थिव शरीर आज देर रात रायपुर पहुंचेगा

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक दिनेश की पत्नी, नेहा से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा कि इस कठिन समय में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और अधिकारियों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने मिरानिया के परिवार से पहलगाम में मुलाकात की और कहा कि आतंकवादियों ने जो कायरतापूर्ण हरकत की है, उसका हर भारतीय को गहरा दुख है। उन्होंने ये भी कहा कि बेगुनाह लोगों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मिरानिया परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत सरकार ने बड़े एक्शन की योजना बनाई है।

समता कॉलोनी के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) की हत्या उस दिन की गई, जब वह अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ पहलगाम गए थे। आतंकवादियों ने दिनेश को गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक का पार्थिव शरीर आज देर रात फ्लाइट से रायपुर पहुंचेगा।

Related Articles

Back to top button