मनोरंजन

Ground Zero Review: इमरान हाशमी की फिल्म ने फैंस को किया हैरान, बोले- देशभक्ति का जुनून है इस फिल्म में

25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई ऐतिहासिक थ्रिलर फिल्म "ग्राउंड जीरो" ने पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म संसद हमले के बाद की सच्ची घटनाओं पर आधारित है और बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र दुबे की बहादुरी को दिखाती है, जिसमें इमरान हाशमी का अभिनय प्रभावशाली है।

आज, 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई ऐतिहासिक थ्रिलर फिल्म “ग्राउंड जीरो” ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले के बाद की घटनाओं पर आधारित है और बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र दुबे की बहादुरी की कहानी बताती है, जो इस हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए भारत की सबसे बड़ी आतंकवाद-विरोधी जांच का नेतृत्व करते हैं।

इमरान हाशमी, साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, एकलव्य तोमर, ललित प्रभाकर, और मुकेश तिवारी जैसे सितारे इस फिल्म में शानदार अभिनय करते हैं। फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है और इसे रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को दर्शकों और सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिल रही है।

फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ट्विटर पर लोग इसे ‘प्रभावशाली’, ‘देशभक्ति से भरपूर’ और ‘रोमांचक’ बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ग्राउंड जीरो आतंकवाद के खिलाफ जंग को दिखाने वाली एक शानदार फिल्म है।” वहीं, इमरान हाशमी, साई ताम्हणकर और जोया हुसैन के अभिनय की सराहना की जा रही है, और स्क्रीनप्ले को बेदाग बताया गया है।

फिल्म की कहानी कीर्ति चक्र विजेता एन एन डी दुबे की सच्ची कहानी पर आधारित है, और यह दर्शकों को देशभक्ति और सच्चाई की गहरी भावना से जोड़ती है। एक दर्शक ने ट्वीट किया, “दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ग्राउंड जीरो देखी। यह फिल्म देशभक्ति को जागृत करने वाली है, इसे जरूर देखें।” इमरान हाशमी के अभिनय को विशेष रूप से सराहा जा रहा है, और उनके गिल्ट को दर्शाने वाले दृश्य और हर बंदूक के सीन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button