छत्तीसगढ़रायपुर

महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, अटके भुगतान के लिए जल्द करें ये जरूरी काम

महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, अटका हुआ भुगतान प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड अपडेट करना होगा

छत्तीसगढ़ में इस बार महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त महीने की पहली तारीख को ही जारी कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में भेजी है। हालांकि, कुछ महिलाओं के लिए इस बार राशि का भुगतान नहीं हो सका है। ऐसे में जिन महिलाओं को इस बार राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें जल्दी से कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे।

महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की थी। अब तक इस योजना के तहत 15 महीनों में प्रदेश की महिलाओं को कुल 9788.78 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जाती है।

राशि अटकने का कारण
इस बार कई महिलाओं को 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है, और इसका मुख्य कारण उनके आधार कार्ड का अपडेट न होना बताया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कुछ महिलाओं का भुगतान आधार कार्ड इनएक्टिव होने के कारण रुक गया है। ऐसे में इन महिलाओं को आधार केंद्र में जाकर अपनी पहचान और निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी है। विभाग ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि आगे के भुगतान में कोई दिक्कत न हो और अगली किस्त का भुगतान सुचारू रूप से किया जा सके।

Related Articles

Back to top button