मनोरंजन

‘हमें पाकिस्तानी सेना से नफरत है, इसने देश को तबाह किया’ – अदनान सामी से बोले पाकिस्तानी युवा

Adnan Sami Viral Tweet: पहलगाम हमले के बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अदनान सामी ने पाकिस्तान और वहां की सेना पर कसा तंज, सोशल मीडिया पर दोनों देशों के यूजर्स कर रहे हैं तीखी टिप्पणियां।

पाकिस्तान मूल के गायक अदनान सामी ने भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर ऐसा बयान दिया है, जो पड़ोसी मुल्क को चुभ सकता है। अदनान ने बताया कि वे हाल ही में अज़रबैजान की राजधानी बाकू में छुट्टियां मना रहे थे, जहां उनकी मुलाकात कुछ पाकिस्तानी युवकों से हुई।

अदनान सामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “बाकू की खूबसूरत सड़कों पर टहलते हुए कुछ बेहद प्यारे पाकिस्तानी युवकों से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा—‘सर, आप बहुत खुशकिस्मत हैं जो सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हमें पाकिस्तान की सेना से नफरत है, उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया।’”

इस पर अदनान ने जवाब दिया, “मुझे यह बहुत पहले से पता था।” उनका यह बयान पाकिस्तान और वहां की सेना को लेकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का कारण बन गया है।

(बता दें, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अदनान सामी पहले भी पाकिस्तान पर सख्त टिप्पणी कर चुके हैं।)

अदनान सामी कौन हैं और उनकी हालिया पोस्ट पर कैसी प्रतिक्रियाएं आईं
अदनान सामी एक पाकिस्तानी पिता और भारतीय मां के बेटे हैं, जिनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था। वे 2001 में भारत आए और 2016 में आधिकारिक रूप से भारतीय नागरिक बन गए। इससे पहले उनके पास पाकिस्तान और कनाडा की दोहरी नागरिकता थी। भारत आने के बाद से ही वे पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं, जिस वजह से उन्हें अक्सर पाकिस्तानी यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

अदनान सामी

उनकी ताजा पोस्ट पर भी पाकिस्तानियों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर्स ने उन्हें देशद्रोही करार दिया। एक यूजर मोहम्मद आदिल ने लिखा, “यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है, किसी बाहरी को इसमें बोलने का हक नहीं है।”
वहीं अय्यूब चौधरी ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा, “देशद्रोही जहां भी हो, सजा जरूर मिलती है। भारत में भी लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।”

इसके उलट, भारत के कई यूजर्स ने अदनान का समर्थन करते हुए उन पाकिस्तानी युवकों को सलाह दी कि वे हिंदू धर्म अपनाकर भारत की नागरिकता ले सकते हैं।

क्या आप चाहेंगे कि इस विषय पर एक शॉर्ट न्यूज आर्टिकल या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार करूं?

Related Articles

Back to top button