
रायपुर – रायपुर की एक युवती लूजिना खान द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पोस्ट में भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर सवाल उठाए गए हैं। युवती ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को मासूम बच्चों की हत्या करार देते हुए लिखा कि वह ऐसे हमलों को समर्थन नहीं देती और ऐसे कार्रवाई को “वाहवाही के लिए किया गया कत्ल” बताया।
यह पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने युवती पर देशविरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले के तूल पकड़ने पर लूजिना खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी भी मांगी है।
वायरल पोस्ट में लूजिना खान के नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी से लिखा गया है कि—“पहलगाम अटैक निंदनीय था, लेकिन सवाल यह है कि आतंकी देश में घुसे कैसे? चूक हमारी थी। आपने हमलावरों के स्केच मिलने के बाद उनके ठिकाने का पता लगाया और फिर उस इलाके पर हमला कर दिया। लेकिन हमला उन लोगों पर हुआ जो निर्दोष थे—बूढ़े, बच्चे, उनके माता-पिता। यह बदला नहीं बल्कि अन्याय है। सिर्फ तात्कालिक वाहवाही के लिए मासूमों की जान लेना हमें मंजूर नहीं। ऐसे लोगों को हम ‘हीरो’ नहीं मान सकते।”
इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है, और प्रशासन पर उचित कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।