रायपुर में भीषण हादसा: खाना बनाते समय कंटेनर में सिलेंडर फटने से यूपी के दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत
रायपुर के अभनपुर में भारतमाला परियोजना के शालीमार कंस्ट्रक्शन कैंप में गैस सिलेंडर लीक होकर फट गया, जिससे यूपी के दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। हादसा खाना बनाते वक्त हुआ, जबकि एक मजदूर बाल-बाल बच गया। इस घटना ने साइट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। यह हादसा भारतमाला सड़क परियोजना के तहत शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में उस समय हुआ जब गैस सिलेंडर फट गया। मृतक मजदूरों की पहचान फरमान अली और शहदाब अली के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के निवासी थे। एक अन्य मजदूर बिलाल अली इस हादसे में बाल-बाल बच गया।
भयानक दृश्य और हादसे की वजह:
रविवार शाम करीब 6:30 बजे फरमान, शहदाब और बिलाल कंटेनर के बाहर खाना बना रहे थे। बारिश शुरू होने पर वे सिलेंडर सहित अंदर चले गए। खाना बनाते समय सिलेंडर में गैस लीक हो गई, जिससे आग लग गई। कंटेनर का मुख्य दरवाजा सिलेंडर के पास था और पिछला दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे तीनों अंदर फंस गए। आग और धुएं की वजह से दम घुटने लगा। बिलाल ने किसी तरह खिड़की तोड़कर मदद के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद लोग उसे बाहर निकाल सके। लेकिन फरमान और शहदाब आग की लपटों में झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच:
हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बिलाल को हल्की चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीकेज को हादसे की मुख्य वजह माना गया है।
परिवारों में मातम का माहौल:
फरमान तीन बच्चों के पिता थे और अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके एक भाई की पहले ही करंट लगने से मौत हो चुकी है। शहदाब अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और अपने दिवंगत पिता की जगह घर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी चार बहनों की शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस चौकी प्रभारी का बयान:
ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी नितेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है और वे रायपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह हादसा निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर गम्भीर सवाल खड़े करता है।