कोरबाछत्तीसगढ़

महापौर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने पर विशेष ध्यान देने को कहा

महापौर संजूदेवी राजपूत ने विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर जोर देते हुए निगम अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, साथ ही सफाई और सड़क रोशनी व्यवस्था का भी किया निरीक्षण

कोरबा, 14 मई 2025 – महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और कार्यों की समय सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए ताकि अंतिम रूप में सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप संपादित हों। उन्होंने यह भी बताया कि गुणवत्ता बनाए रखने से निर्माण कार्य टिकाऊ होता है, जिससे आम जनता और शहर को लंबे समय तक लाभ मिलता है।

महापौर ने यह निर्देश टीपीनगर जोन में रोड डिवाइडर के निरीक्षण के दौरान दिए। नगर निगम कोरबा द्वारा टीपीनगर जोन के सेंट्रल स्टोर से अशोक वाटिका होते हुए स्टेडियम चौक तक रेलिंग सहित डिवाइडर निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। महापौर ने निगम के अभियंताओं के साथ इस कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय सीमा में इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन होता है, इसलिए इस रोड डिवाइडर का निर्माण यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक है ताकि आम नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, सहायक अभियंता सुनील तांडेय, उप अभियंता सोमनाथ डेहरे, दीपक यादव और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

साफ-सफाई कार्यों का भी किया निरीक्षण

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने सीएसईबी चौक से स्टेडियम तक और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई करने, उत्पन्न कचरे का त्वरित उठाव और परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, महापौर ने सड़क मार्ग पर स्थापित स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइटें लगाने तथा रात के समय उन्हें लगातार जलाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए, जिससे शहर में सुरक्षा बनी रहे।

Related Articles

Back to top button