
कोरबा: कोरबा शहर के रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया, लेकिन त्वरित प्रतिक्रिया के चलते अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अस्पताल के अग्निशमन उपकरणों और पानी की मदद से आग को नियंत्रण में किया गया। घटना की सूचना पाकर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी समेत कई डॉक्टर और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगने की वजह से अस्पताल में कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।