
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। कर्नाटक में समर्पण संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बावजूद अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया। खरगे ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री को सुरक्षा खतरे की सूचना मिली थी, तो उन्होंने सुरक्षा एजेंसाओं, स्थानीय पुलिस और सीमा बल को इस बारे में क्यों नहीं बताया।
खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘छोटा युद्ध’ बताया और कहा कि यह गंभीर कदम था। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवादी ठिकानों पर हमले से पहले सूचित किया, जो कूटनीति नहीं बल्कि मुखबिरी है। हालांकि, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि विदेश मंत्री का बयान दूसरे संदर्भ में था।
Vijayanagara, Karnataka | On the Pahalgam terror attack, Congress President Mallikarjun Kharge says, “26 people were killed in Kashmir because the Modi govt didn’t provide security to tourists there. Modi did not go to Kashmir because the Intelligence agencies asked him not to.… pic.twitter.com/rDGvsaLWqs
— ANI (@ANI) May 20, 2025
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इस अभियान में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 400 से अधिक ड्रोन भारत की ओर दागे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक मार गिराया। भारत ने भी पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेसों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।