
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की आठ सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव कराने की घोषणा की है। ये चुनाव 19 जून को होंगे, जिनमें असम की दो और तमिलनाडु की छह सीटें शामिल हैं। इन आठ सदस्यों का कार्यकाल जून-जुलाई में समाप्त हो रहा है, इसलिए इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा। मतगणना भी उसी दिन शाम को की जाएगी।
तमिलनाडु की छह सीटों पर चुनाव
तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों — अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक), और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) — का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
असम की दो सीटों पर चुनाव
असम के दो राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य और मिशन रंजन दास, दोनों भाजपा के प्रतिनिधि, का कार्यकाल 14 जून को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि इस द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी।
पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
इसके अलावा, गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। इन उपचुनावों के लिए भी मतदान 19 जून को होगा, जबकि मतगणना 23 जून को की जाएगी। चुनाव आयोग ने संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि की है।