छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर क्राइम: पड़ोसन की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डाली, फिर बीच सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे

Bilaspur Crime: फोटो शेयर करने का किया विरोध, महिला को बीच सड़क पीट-पीटकर किया बेहोश

बिलासपुर शहर के जरहाभाटा इलाके के कस्तूरबा नगर में एक महिला के साथ बीच सड़क पर मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना तब हुई जब महिला ने अपनी पड़ोसन द्वारा खींची गई अपनी तस्वीर को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने का विरोध किया। इस बात से नाराज़ होकर पड़ोसन और उसके पति ने मिलकर महिला की सरेआम पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता के भाई जगावर सिंह ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, जगावर की बहन रंजीता करोसिया की तस्वीर पड़ोस में रहने वाली गंगा सिहोते ने अपने मोबाइल से खींचकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दी थी। जब रंजीता ने इसका विरोध किया तो गंगा और उसके पति विशाल ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, महिला संचालक फरार

एक अन्य मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां न्यू राजेंद्र नगर इलाके के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की और खुलासा किया कि यहां अन्य राज्यों से लाई गई युवतियों से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था।

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में सोमवार को शहर के 80 से अधिक स्पा सेंटरों की औचक जांच की गई। इस दौरान लक्ज़री वेलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो वहां काम करने वाली महिलाओं ने खुद बताया कि उनसे जबरन यह काम कराया जा रहा था। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। उसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button