
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान दिए गए बयान पाकिस्तान में तहलका मचा गए हैं। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भारत के अटल संकल्प को दोहराया और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “एक कांटा चुभता है तो पूरे शरीर में दर्द होता है, और हमने ठाना है कि वह कांटा निकाल कर रहेंगे। पाकिस्तान अपनी रोटी खाए, गोली तो मेरे पास है।” इस बयान से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने फिर से गीदड़ भभकी देना शुरू कर दिया है।
‘अगर हमें खतरा होगा तो उसका जवाब देंगे’
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के बयानों को ‘नफरत फैलाने वाला’ करार देते हुए कहा कि वे शांति के पक्ष में हैं, लेकिन यदि उन्हें कोई खतरा हुआ तो वह उसका जवाब देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक न्यूक्लियर संपन्न देश के नेता के लिए ऐसे बयान उचित नहीं हैं और ये क्षेत्रीय शांति को खतरे में डालते हैं। हालांकि, इस प्रतिक्रिया से पाकिस्तान की बेचैनी साफ झलकती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान की स्थिति कमजोर है, और पीएम मोदी के PoK पर दिए गए कड़े बयान ने उसकी चिंता और बढ़ा दी है।
‘पड़ोसी भी चैन से जिएं, हमें भी जीने दें’
गुजरात दौरे में पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें। लेकिन अगर कोई हमें ललकारेगा, तो यह भूमि वीरों की है।” उन्होंने आतंकवाद और PoK जैसे मुद्दों पर कड़े तेवर अपनाते हुए पाकिस्तान को घेरा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की स्थिति और भी नाजुक हो गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में जाकर भारत से बातचीत की मांग की, लेकिन पीएम मोदी ने अपने संकल्प को दुहराते हुए साफ कर दिया कि भारत PoK और आतंकवाद के मसलों पर कोई समझौता नहीं करेगा।