छत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्नी की डिग्री के दम पर बना फार्मा कंपनी का एरिया मैनेजर, दूसरी शादी और तलाक में फंसा पति, खुलासा हुआ बड़ा राज

बिलासपुर में संकल्प तिवारी ने पत्नी की फार्मेसी मार्कशीट स्कैन कर अपने नाम कर बनाई, फिर फार्मा कंपनी में बने एरिया मैनेजर; तलाक के बाद पत्नी ने फर्जीवाड़ा उजागर किया।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मार्कशीट की फर्जी डिग्री बनाकर फार्मा कंपनी में अच्छी नौकरी हासिल कर ली। उसने पत्नी की मार्कशीट का उपयोग कर फर्जी दस्तावेज बनाए और इस आधार पर कई पदों पर काम करते हुए आखिरकार एरिया मैनेजर तक पहुंच गया। इतने सालों तक यह धोखाधड़ी किसी को पता नहीं चली। मामला तब उजागर हुआ जब पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया और पति ने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी ने इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करने का फैसला किया और पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसकी मार्कशीट स्कैन करके अपने नाम कर ली थी और इसी के दम पर नौकरी पाई। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पत्नी शालिनी कलशा, जो बी फार्मा की डिग्रीधारक हैं, सरकंडा के राजकिशोर नगर की निवासी हैं। उनकी शादी संकल्प तिवारी से हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों बाद उनके बीच विवाद होने पर तलाक हो गया। संकल्प तिवारी अब एस्ट्रा जेनेका फार्मा कंपनी में काम कर रहा है और दूसरी शादी भी कर चुका है।

शालिनी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि संकल्प ने उसकी मार्कशीट को स्कैन करके अपने नाम कर लिया और उसी फर्जी डिग्री के आधार पर कंपनी में एरिया मैनेजर बन गया। पुलिस प्रशासन इस मामले से हैरान है क्योंकि युवक ने यह काम इतनी चालाकी से किया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस ने संकल्प तिवारी से पूछताछ की, जिसमें उसने कहा कि उसने यह सब पत्नी की सहमति से किया था। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button