
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक शराब कारोबारी विजय भाटिया को ACB ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली से गिरफ्तारी, रायपुर में पूछताछ की तैयारी
रविवार सुबह ACB की टीम ने दिल्ली में विजय भाटिया के ठिकाने पर दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया। रायपुर पहुंचने के बाद ACB की टीम भाटिया से विस्तृत पूछताछ करेगी, जिससे घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा सकें।
एक साथ कई ठिकानों पर ACB की छापेमारी
गिरफ्तारी के साथ ही ACB की कई टीमों ने विजय भाटिया से जुड़े अन्य स्थानों पर भी एक साथ छापेमारी की। सुबह से ही ACB की टीमें दस्तावेजों की जांच और सबूत जुटाने में लगी हैं। इस छापेमारी अभियान में छह से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में सामने आए इस शराब घोटाले की राशि करीब 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोप है कि शराब व्यवसाय से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया। इस मामले की जांच ACB पिछले कई महीनों से कर रही थी और विजय भाटिया की गिरफ्तारी से अब जांच में एक बड़ा मोड़ आ गया है।
आगे की कार्रवाई
रायपुर में पूछताछ के बाद ACB विजय भाटिया से मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में भी आगे बढ़ सकती है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।