पर्यावरण दिवस के दिन अपनी राशि के अनुसार लगाएं पौधा, घर में आएगी बरकत और मिलेगा यश

हर साल 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण के लिए कितना जरूरी है इसी महत्व को समझाने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो आने वाले समय में हमारे और आपके लिए शुद्ध और चैन की सांस लेना दूभर हो जाएगा. इसलिए आप अपने आस-पास जितना हो सके पेड़ पौधे लगाएं और वातावरण को शुद्ध और हरा-भरा रखें. आपको बता दें कि पेड़-पौधे सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से ही नहीं बल्कि धार्मिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में आप इस पर्यावरण दिवस के दिन अपनी राशि के अनुसार पौधे लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से विश्व पर्यावरण दिवस के दिन कौन से पौधे लगा सकते हैं…
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन कौन से पौधे लगा सकते हैं
- मेष राशि वाले जातक को खादिर और आंवला का पेड़ लगा सकते हैं.
- वृष राशि वालों के लिए वट वृक्ष, जामुन का पेड़ शुभ फलदायी होगा.
- मिथुन राशि के जातक के लिए पलास और कटहल का पेड़ शुभ साबित होगा.
- वहीं, कर्क राशि वालों के लिए आक और मनी प्लांट का पौधा शुभ साबित होगा.
- जबकि सिंह राशि वालों के लिए खैर एवं बेल का पेड़ अच्छा रहेगा.
- वहीं, कन्या राशि वाले पलास और आम का पेड़ लगा सकते हैं.
- तुला राशि वालों के लिए वट वृक्ष, सफेद पलाश का पेड़ लगाएं.
- वृश्चिक राशि वाले खादिर और नींबू का पेड़ लगा सकते हैं.
- धनु राशि वालों के लिए पीपल और तुलसी का पौधा अच्छा रहेगा.
- मकर राशि वालों को शमी एवं पीपल का पेड़ लगाना चाहिए.
- कुंभ राशि वालों के लिए शमी और बरगद का पेड़ बेस्ट साबित होगा.
- मीन राशि वालों को पीपल एवं पाकड़ का पेड़ लगाना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.