BREKING NEWSक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

मामूली विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम पहाड़बछाली में एक 20 वर्षीय युवक ने मामूली विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक की पहचान छेदीलाल यादव (65) के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान था। बारिश के चलते उनके मकान की छत टपकने लगी थी, जिसकी मरम्मत के दौरान वह पड़ोसी बृहस्पति बाई के घर में अस्थायी रूप से रह रहे थे।

घटना 4 अगस्त की है, जब बृहस्पति बाई का पड़ोसी यशराज भानू उर्फ छोटा (20 वर्ष) बातचीत करने छेदीलाल से मिलने गया। बताया जा रहा है कि छेदीलाल यादव उस समय शराब के नशे में थे और बातचीत के दौरान उन्होंने यशराज को गाली दे दी, जिससे यशराज आगबबूला हो गया।

गुस्से में आकर यशराज ने घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी से छेदीलाल का गला काट दिया। छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।

कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आरोपी यशराज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button