छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर समाज सेवा में अग्रणी कर्मयोगियों का हुआ सम्मान

उत्तर बस्तर कांकेर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष जिले के उन कर्मयोगियों को कांकेर सांसद  भोजराज ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया, जिन्होंने समाज में अपनी अलग और विशिष्ट पहचान बनाई है तथा जनजागरूकता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर भानुप्रतापपुर निवासी  जैश करपाल को अंगदान को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कोरर निवासी  देवेंद्र यादव को नेत्रदान को प्रोत्साहित करने और जागरूकता फैलाने के लिए सम्मान मिला। गोविंदपुर कांकेर निवासी  सुरेश (मिनी) आहुजा को स्वर्ग रथ के माध्यम से मृत्यु उपरांत शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने की सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा  ज्ञानेन्द्र गौतम और  आशीष परिहार को जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित ढंग से छोड़ने और लोगों की सुरक्षा करने के लिए सम्मान प्राप्त हुआ। वहीं आमापास निवासी  टीकम सिंह ठाकुर और  राधेश्याम भट्ट को भी सम्मानित किया गया। ये दोनों लगभग 15–20 वर्षों से कांकेर कचहरी परिसर में स्टाम्प वेंडर, नोटरी अधिवक्ता, दस्तावेज लेखन एवं अर्जीनवीश का कार्य कर रहे हैं। शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अपनी मेहनत से आजीविका अर्जित कर आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन कर समाज को प्रेरणा दे रहे हैं। इन सभी कर्मयोगियों को नरहरदेव पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button