BREKING NEWSक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़

इनोवा कार से 30 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद । जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 क्विंटल 90 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तीन तस्करों में एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर इनोवा समेत दो कारों को रोककर यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, गांजा उड़ीसा से जबलपुर (मध्यप्रदेश) ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर छुआ से पीछा करते हुए पुलिस ने मालगांव इलाके में सीपीआर वाहन से कार को रोककर आरोपियों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने बताया कि जबलपुर में गांजे की ऊंची कीमत मिलने के कारण वे इसकी तस्करी कर रहे थे।

एसडीओपी निशा सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं अन्य फरार तस्करों की तलाश भी जारी है।

Related Articles

Back to top button